Samadhan Episode – 00033 Youth Problems

CONTENTS :

रुपेश जी — — – नमस्कार , आदाब , ससरियाकाल, आपका फिर से एक बार स्वागत है आपके

पसंदीदा कार्यक्रम समाधान में। आज के समाज की एक  ज्वलंत समस्या पर हम चर्चा कर रहे हैं।

युवाओ के अंदर फैलते हुए मादक द्रव्यों के सेवन पर ,इसके क्या-क्या दुष्परिणाम हो सकते है, हो

रहे  हैं। इसकी चर्चा  हम करते आये हैं, और आप देख रहे हैं निश्चित रूप से  इसके चक्र से मुक्त

होना नितांत आवश्यक है! किस प्रकार से इस दुष्चक्र से हमारी  युवा पीढ़ी मुक्त हो सकती है।

इसी पर हम आज  की चर्चा को केन्द्रित रखेंगे और हमें इसी चर्चा में आगे बढ़ाते हुए हमेशा की

तरह, समाधान की और ले चलने वाले आदरणीय सूरज भाई जी हमारे साथ हैं। आइये हम उनका

स्वागत करते हैं  भ्राता जी आपका बहुत-बहुत स्वागत है। …………

भ्राता सूरज जी — — शुक्रिया।

रुपेश जी — — – भ्राता जी, एक बात हमारी चर्चों में आती रही है, इससे पूर्व हम इसे  ओर आगे

बढ़ाएं एक बहुत important  चीज़ मै आपके सामने रखना चाहता हूँ! तथ्य बहुत सारे हैं,  जो हम

पहले भी चर्चा करते आये हैं। कुछ तथ्य भ्राता जी आज मेरे सम्मुख  हैं। उनमें से एक बात जो

अध्यन में आया है, वो ये  कि तम्बाकू में करीब 400 ऐसे रसायन होते हैं, जो व्यक्ति के स्वास्थ  के

लिए हानिकारक होते हैं और  इनमें  से करीब  18 पदार्थ ऐसे हैं जो उनमें   कैंसर पैदा कर सकते

हैं। आज सहज ही  व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करता है। शायद  ही इस जानकारी से वो  अनभिज्ञ

है।  वैसे ही एक ओर  सर्वे  (survey) ये बात सामने रखता  है कि कम से कम 60 % से

अधिक  सड़क और हवाई दुर्घटना शराब से प्रभावित लोगों के कारण ही होती हैं और युवाओं के

लिए जैसे हमने कल भी चर्चा की थी कि 90 % व्यसनी 25 वर्ष से कम आयु के युवा  होते हैं, जो

हम सब के लिए बहुत ही चिंतनीय विषय है , सोचनीय विषय है, क्योकि कोई भी युवा राष्ट्र का

धन है और आगे चल के राष्ट्र की क्या दिशा होगी। ….

भ्राता सूरज जी — — – और माँ बाप के लिए बहुत बड़ी आशा है।

रुपेश जी — – तो यही प्रश्न  प्रारम्भ में है कि माता पिता अपने बच्चों में क्या ऐसी निशानियाँ देखें

जो संभल जाये  कि  हमारा बच्चा शायद  गलत रस्ते में जा रहा  है!

भ्राता सूरज जी — — — — देखिये बहुत ही अच्छी ये बात है की माँ बाप अनभिज्ञ रहते हैं आजकल

व्यस्तता भी बहुत ज्यादा हो गयी है। माताएं भी working  हैं और फादर भी कही ना कही

job  पर जाते हैं तो बच्चो पर ध्यान देने के लिए, उनको  प्यार देने के लिए,  उनकी बात  सुनने के

लिए, उनको कुछ  शेयर करने के लिए उनके पास समय नहीं होता , सब एक मशीन की तरह

काम करते  हैं। बस आये खाया बनाया  सो गए, सवेरे उठे फिर  टी वी आदि  देखी काम पर चले

गए! तो बच्चों पर ध्यान देना आवयश्क है और एक सूक्ष्म निरिक्षण उन मात पिताओं  को अवश्य

करना चाहिए जो ये समझते हैं की उन के बच्चे चरित्रवान बने ,बड़े योग्य बने, हर field  में  आगे

बढ़ें  और कुल और परिवार का नाम रोशन करें। तो देखिये जो बच्चे व्यसनों के आदि हो जाते हैं

कपड़े तो उतारतें ही हैं उनकी जेब में कुछ ना कुछ दिखाई देगा। कोई निशानी अवश्य मिल

जाएगी। माँ बाप को इस पर ज़रा  ध्यान देना ही चाहिए। जब वो स्नान करने जायेंगे बाथरूम

में तो बहुत  देर लगाएंगे , ये देर लगाने का कारण  उनसे अवश्य पूछना चाहिए और जरूर वो कही

ना कही इसका उत्तर दे देंगें! ऐसी कुछ चीज़ें हैं जो वो रात को देर से  घर में आएंगे  क्योंकि अपने

friends  के साथ इधर-उधर व्यसनों में लगें रहेंगे। उसका उत्तर वो गलत भी दे सकते हैं  कि आज

हम coaching  कर रहे थे, आज इस  program  में गए थे, आज उस program  में गए थे। इसकी

भी थोड़ी एक दो बार enquiry  कर ली जाये।  आजकल mobile सब के पास है की भई कहाँ  गए

थे ज़रा mobile  number  दो उसका, मैं बात करके देख लेता हूँ। …………..

रुपेश जी — — –  कई बार भ्राता जी,  युवा वर्ग इस बात से  चिढ़ भी जाता है कि   हमपर इतना

ज्यादा क्यों  ध्यान दिया जा रहा है , क्यों हम पर इतनी बन्दिशे लगाई जा रही हैं, तो कई बार

इसका एक गलत असर भी देखा जाता है। …………..

भ्राता सूरज जी — — — — – हाँ ये भी एक practical  समस्या माँ बाप के सामने भी  आती है।  ये

भी एक ज्वलंत समस्या है, आजकल के समय की ! क्योंकि युवा western culture  में  बह  रहे

हैं  और वो अपने  माँ बाप को डाँट  कर कह देते हैं, कि आप तो old fashion   लोग हैं, अब new

fashion  का आपको क्या पता, पुराने युग में जीओगे क्या? तुम्हारा जीवन पूरा हो गया हमें तो

जीने दो।  कल भी एक माता का ऐसा phone  था कि  उनकी दो  लड़कियां ऐसी बातें करती हैं

पढ़ाई छोड़ कर सारा ही दिन mobile  पर लगी रहती हैं friends से   बात करती रहती हैं, तो माँ

बाप चिंतित होते रहते हैं! तो ये बात बिलकुल सत्य है कि आजकल जो  युवा वर्ग है, वो किसी

भी तरह का दबाव सहन नहीं करना चाहता। उसे शक होता है कि मेरे से  ये बातें क्यों पूछी जा

रही हैं। फिर भी माँ बाप अपने बच्चों को अपने confidence  में ले लेना  चाहिए और इतना प्यार

होना चहिये। माँ बाप की  मनोस्थिति  प्यार,  पलना, उनका आदर्श जीवन ऐसा सुन्दर हो

, कि  बच्चे उनका सम्मान करें , उन्हें सहयोग करें, cooperate  करें, और उनकी हर  बात सुने।

रुपेश जी — — — उनके साथ friendly  हो जाएँ। हमारे यहाँ कहा जाता  है कि जब  आपके कपड़े

बच्चे में  fit  होने लगें, बाप का जूता आपका  बेटा  पहनें लगे तब आप ,बाप की तरह व्यवहार ना

करके friend  की तरह करें।

भ्राता सूरज जी — — यही बात हैं ऐसे friendly  हो जाएँ के  बच्चे हिचक न करें और   मैं देखता हूँ

ऐसे बहुत सारे cases  मेरे  सामने आये। जहाँ माँ  बाप ने एक order से  नहीं, आदेश्यात्मक रूप से

नहीं, लेकिन  बहुत प्यार से , बहुत अपनेपन से, उनके  कल्याण की भावना से , जब उनको टटोला

तो उन्होंने सब खोल दिया और पश्चताप किया,  माँफी  मांगी और प्रतिज्ञा कि की वो ऐसा काम

फिर से नहीं  करेंगे।

रुपेश जी — — मतलब परिवार, माता पिता अपने बच्चो को यदि सही  समय देतें हैं, पूरा समय देतें

हैं, उनकी हर बात को बहुत ही friendly होकर पूछते है, समझने की कोशिश करते हैं तो निश्चित

रूप से वो हर बात उनसे share  करेंगे! अन्यथा ये होता है भ्राता जी  जहाँ तक ये बात मुझे लगती

है वो अपने friends  के साथ रह करके कुछ गलत चीज़ों का इस्तेमाल शुरू करते हैं। जिज्ञासावश

कि  इनका अनुभव कैसा होता है और वो चीज़े चूँकि अपने  माता पिता के साथ बैठते ही  नहीं तो

share  भी  नहीं कर पाते। ……………….

भ्राता सूरज जी — – नहीं  इसका एक  कारण ये भी है कि माँ बाप को ऐसा माहौल भी अपने घर

में  बच्चों के साथ बनाना चाहिए। बच्चों के मन में उनके प्रति एक भय की बात न रहे, क्या होता

है, बाप या माँ अपने बच्चों को डाँटते रहते हैं सदा बुरा बोलते रहते हैं तो दूरी बढ़ती है,  इसलिए

आपस में भावनात्मक जुड़ाव  इतना अच्छा हो , प्यार का जुड़ाव इतना अच्छा हो ।अपनापन  तो

उनमे रहता ही है, पर जो दूरी हो जाती है न डाँट डपट से चाहे वो बच्चे ही क्यों न हो, चाहे वो

उनके माँ बाप ही क्यों न हो, सबसे close relationship  होना चाहिये। डाँट किसी को भी प्रिय

नहीं, अपनी एक insult  जैसी होते रहना, युवकों को बिलकुल प्रिय नहीं है। उसमें उनका मन माँ

बाप से विरक्त होता है,उचट जाता है और फिर वो ये भी सोचते हैं कि इन्हें हम दिखायेंगे।

…………

रुपेश जी — — — –  कई बार अपने गुस्से को दिखाने के लिये  वो इन गलत चीज़ों का इस्तमाल

करते है।

भ्राता जी — — – बिल्कुल, ऐसे ही  माहौल  की ज़रूरत है, डाँट नहीं प्यार का। मैं तो ये भी कहूँगा,

बच्चे जब बड़े हों जाये,  जैसा की आपने कहा उन्हें friend   बना ले, उन्हें सम्मान दें।  मान लो

एक बच्चा बहुत होशियार है वह engineering कर रहा है। उसके marks  बहुत सुन्दर आते हैं।

माँ बाप  को भी गर्व है, तो  माँ बाप उसका सम्मान भी करने  लगेंगे ,जब दूसरे भी लोग आएं,

relative  आएं, तो उसे इस तरह पेश करे, जैसे माँ बाप उसे केवल अप्प्रिसिएट ( appreciate ) ही

नहीं कर रहे हैं, लेकिन  सम्मान भी दे रहे हैं। तो इसमें बच्चे बहुत समीप आएंगे और  बहुत

सारी  चीज़ें ठीक हो जाएँगी। ………….

रुपेश जी — — — जी, ये तो रही कि  परिवार वाले किस प्रकार से अपने बच्चो के ऊपर  ध्यान रखें

,किस प्रकार उन्हें समय दें! लेकिन भ्राता जी,  जो   इसके चँगुल में फँस चुके हैं और इससे मुक्त

होना चाहते हैं, तो राजयोग का अभ्यास आपके यहाँ बहुत गहराई से  कराया जाता है और हमने

सुना है कि राजयोग के अभ्यास से इन व्यसनों से ही  मुक्त हुआ  जा सकता। है तो राजयोग

किस प्रकार की पद्धति है, और किस प्रकार से इससे व्यसनों  से मुक्त हुआ  जा सकता है।

…………

भ्राता सूरज जी — — बिल्कुल,  ये बहुत सुन्दर बात आपने कही क्योंकि लोगों के पास समस्याएँ

तो हैं, समाधान नहीं है। हमारे यहाँ मेडिकल, डॉक्टरों  के पास भी कोई उचित समाधान नहीं होता

है। गोलियाँ तो दे देते हैं, लेकिन वो ब्रेन की शक्तियों को नष्ट करती  हैं। लकिन कुछ यथार्थ

परिणाम जो  मनुष्य को मिले, वो मिलते नहीं है। हमारे  यहाँ मैं तो शुरू से ही सुनता आता

हूँ,  मुझे बहुत समय  हो गया  हैं। यहाँ पर लोगों ने ज्ञान लिया, राजयोग सीखा और अगले ही

दिन अपने बोतलें फेंक दी शराब की , अपनी सिगरेट की डिब्बी  जला  दी , किसी को दिया भी नहीं

कि दूसरा भी क्यों पीये और प्रतिज्ञा कर ली। हमारे यहाँ ऐसी  एक कहानी नहीं है, करोड़ों

कहानियां हमारे पास  है! मैं आपको  छोटा सा रिसर्च जो  हमारे यहाँ ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू

में हुआ  है। उसके बारे में अवगत कराना चाहूंगा। जो बहुत ही सुन्दर है, बहुत ही प्रेरक है,

राजयोग के विषय में। देखिये हमारे यहाँ रिसर्च होती है इन चीज़ों पर और  होमियोपैथी डॉक्टर्स

ने  होमियोपैथी का एक कॉम्बिनेशन तैयार किया है। जिसको देने से इन  मादक तत्वों के, पदार्थों

के लिए अनिच्छा सी पैदा होती  है , अनासक्ति वैराग्य जैसा  होने  लगता  है और मनुष्य सहज इसे

छोड़ने  लगता है तो एक बहुत अच्छा सर्वे( survey ) जो मैं आपके सामने उपस्थित करना

चाहता  हूँ। हमारे ग्लोबल हॉस्पिटल में धूम्रपान के 183 केसेस  लिये गए और जब उनको राजयोग

सिखाया गया,  उनको उसके जो नुक्सान हैं उनसे जो हानियां हैं उनसे अवगत कराया गया।  इससे

उनकी इच्छा   शक्ति को बहुत बड़ा दिया गया , उन्हें ईश्वरीय ज्ञान दिया गया , आत्मा का ज्ञान

दिया गया तो 183 में से 135 लोगों ने एक मास में ही धूम्रपान त्याग कर दिया। बहुत बड़ा ये

रिकॉर्ड था। हम ये नहीं कहते कि आज ही छोड़ देंगें, कुछ लोग ऐसे भी होते जो  तत्काल छोड़ते

है। हमारे पास ऐसे भी अनुभव हैं जिन्होंने ज्ञान सुनते ही, पहला दिन भी कहना ज्यादा होगा,

उसी मोमेंट से इन चीज़ों का त्याग कर दिया और फिर जब ये बात ओर आगे बढ़ें   तो  छह

मास  तक उनको और चीज़ें सिखाई गयी, तो बचे हुए 35 लोगों ने ओर छोड़ दिया।  फिर थोड़े से

समय के बाद एक  साल तक यानी छह मास में,  ओर  आठ लोगों ने छोड़ दिया , तो लगभग सभी

ने इस एक साल में धूम्रपान का त्याग कर  दिया राजयोग से , और ऐसा नहीं है कि उन्होंने फिर

शुरू कर दिया हो हमारे यहाँ उन्हें follow up किया जाता है, उस पर पूरा ध्यान दिया जाता है।

उनको जागृति ही ऐसी की जाती है की वो खुद जग गए। हमको उनको कहने की जरुरत नहीं ,

जो वो सिगरेट रोज पीते  थे। उसके धुएं से उन्हें  बदबू आने लगती है। अब उसे उन्हें देखना भी

अच्छा नहीं लगता। जिस घर में वो पीते  थे वहां लगता है , इससे तो वातावरण दूषित होता है।

इसमें रहना तो  मुश्किल  होता है ,कोई ओर पीने लगता तो उन्हें घृणा आने लगती है। तो ये

बहुत अच्छी आत्म जागृति है, यानी वो अब self discipline  हो गए। अब उन्हें बार-बार कहने की

आग्रह करने की जरूरत नहीं, बल्कि हुआ  ये कि  वो दूसरों को छुड़ाने  लगे।  ऐसे ही मधपान पर

80 cases लिये  गए और ये तो बहुत ही सुन्दर result था। सिर्फ एक मास में  78 लोगों ने शराब

छोड़ दी , सदा के लिये छोड़ दी और जो बचे थे दो,  एक एक ने उनमे से  थोड़े-थोड़े समय के बाद

छोड़ दी। तो ये बहुत ही सुन्दर result हमारे सामने आया और  ये तो result  research center  का  है

क्योंकि वो इस तरह से research  करते हैं। लेकिन  मैने तो देखा   हमारे यहाँ जितने भी सेवा केंद्र

हैं, उसमें आने वाले सभी लोग इन से मुक्त हो चुके हैं, तो करोड़ों की संख्या आ पहुंची है।

रुपेश जी — — ये तो बहुत सुन्दर result जो आपने  सुनाया भ्राता जी और साथ ही साथ जो लोग

इन से ग्रस्त हैं और मुक्त होना चाहते हैं राजयोग उनके लिये वरदान साबित हो सकता है।

…………….

भ्राता सूर्या जी — — — — —  बिल्कुल राजयोग सचमुच  इस संसार की ऐसी सूक्ष्म और

बहुत महान  विद्या है। जिससे मनुष्य के अंदर आत्म जागृति आती है, उससे उनको स्वयं की

पहचान मिलती है और सबसे बड़ी चीज़ ये है  की उनका मनोबल  बढ़ता है। इच्छा शक्ति बढ़ती

है और   न केवल मधपान न केवल  धूम्रपान की बात है बल्कि  जीवन में ओर भी जो  अच्छे काम

वो करना चाहते है,उसको करने की शक्ति और जिन बुराईयों का वो त्याग करना चाहते है। उन

बुराईयों को त्यागने की शक्ति और इच्छा शक्ति उन्हें प्राप्त हो जाती है। दूसरी एक बहुत अच्छी

चीज़ जो हम देखते आये जो हम सब का अनुभव है जो राजयोग का अभ्यास कर रहे हैं, तो

अभ्यास करते-करते हम स्वयं को जीतने  वाले बन जाते हैं। जिसे मनजीत कहा जाता है और

इससे कर्मेन्द्रियों  पर विजय प्राप्त हो जाती है। कर्मेन्द्रियों के जो  रस हैं, जो अलग-अलग रस है

उन रसों से आत्मा मुक्त होने लगती है क्योंकि ईश्वरीय रस बहुत मिलने लगता है। एक

अलौकिक रस, एक अलौकिक सुख आत्मा को इतना मिलता है, जैसे मोटे रूप से हम देखते है।

कोई  बच्चा छोटी सी मिठाई खा रहा हो और उसे एक रसगुल्ला दे दिया जाये तो फट से उसे फैंक

देगा और रसगुल्ला खाने लगेगा,तो बहुत सुन्दर ईश्वरीय सुख किसी  मनुष्य को मिलने लगता

है। जब बहुत ईश्वरीय नशा किसी मनुष्य को चढ़ जाता है, तो ये सब छोटे-मोटे सुख नशे उसको

गौण प्रतीत होते हैं और वास्तव में ये बहुत पीछे आपे ही छूट जाते हैं। मैं ये भी कह सकता हूँ

की बहुत cases में ये देखा गया कि उन्हें छोड़ना नहीं पड़ा और वो कब उनसे छूट गए ये उन्हें भी

पता नहीं चला वो पीछे चले गए। तो राजयोग से ये बहुत अच्छी चीज़ मनुष्य को मिलती है

उसकी आतंरिक शक्तियां बढ़ती है , इच्छा शक्ति बहुत प्रबल हो जाती है! मैं ओर भी कुछ चीज़े

अपने दर्शकों के सम्मुख रखना चाहूँगा जो राजयोग के इस course में हम दूसरों को सिखाते है

वह वास्तव में अति गुहिय है। उसमें से हम सब जो महसूस करते हैं कि, हमारी ये बुरी आदतें

कैसे छूटी, मै अपनी बात नहीं कर रहा हूँ, पर  हमारे यहाँ आनेवाले लाखों लोगों के जो अनुभव हैं,

उसमें तीन important पहलू रहे, जिसकी जानकारी आम मनुष्य को नहीं है और मैं चाहूँगा कि

इस माध्यम से संसार केवल युवक ही नहीं क्योंकि इन चीज़ों के शिकार तो बड़े भी हैं। कहीं-कहीं

नारियां भी हैं, तो ये सभी लोग इन तीन रहस्यों को जान लें , जो उनके अपने  बारे में रहस्य हैं

ये आत्म ज्ञान की बात है क्योंकि मनुष्य ने बहुत सारी  information और ज्ञान तो प्राप्त कर

लिया, लेकिन जब तक वो स्वयं के बारे में वो सम्पूर्ण नहीं जानेगा, उसमें वो जागृति आएगी नहीं,

वो अपनी शक्तियों को पहचानेगा नहीं, उसको अधीनता हो जाएगी, वो ये ही कहेगा मैं तो छोड़ना

चाहता हूँ लेकिन जैसे ही श्याम होती है मेरे कदम मधुशाला की ओर फिर से चलने लगते हैं। मैं

रोक नहीं पाता हूँ मैं क़र्ज़ लेकर भी पीता हूँ। ऐसी बहुत सारी  बातें मनुष्य करता है। यानी वो

अधीन हो गया। जैसे हम हँसी में कहा करते हैं एक लम्बा चोड़ा व्यक्ति एक तीन चार इंच की

बीड़ी सिगरेट के अधीन हो गया कहाँ वो दुनिया पर राज्य करना चाहता है और कहाँ एक सफ़ेद

सी छोटी सी डंडी सिगरेट , उस पर राज कर रही है तो बड़ी दयनीय स्थिति हो जाती है! तो वो

तीन चीज़े मैं अपने दर्शकों के समक्ष रखना चाहता हूँ। उसमें से पहली बहुत सुन्दर बात है और

मैं  इसके लिये सभी को तैयार करना चाहता हूँ की सभी इसे सुने और ये वो सत्य है जो पुस्तकों

में लिखा हुआ नहीं है। ये सत्य उसके द्वारा ही बताया गया है जो knowledge full है जो

त्रिकालदर्शी है, जो हमारे आदि , मध्य  और अंत को जानता है। शुरू से जब  से इस  संसार  की

रचना हुई, तब से वो सब कुछ जानता है। उसने हमें बताया कि तुम सभी वास्तव में देव कुल

की महान आत्माएं हो, तुम वही देवी देवता हो जिनकी मंदिरों में पूजा हो रही है, अपने चेहरों को

देखो तुम्हारे चेहरों में कितना तेज, कितनी पवित्रता ,कितनी  दिव्यता, कितनी रौशनी है, कितने

चमक रहे हैं चेहरे, वो आजकल के साधनो से नहीं चमक रहे हैं वो आंतरिक दिव्यता से चमक रहे

हैं, आंतरिक purity से चमक रहे हैं ! आत्मा बिलकुल साफ़ है तो स्वयं परमात्मा हमें याद दिलाते

हैं, realize कराते हैं कि तुम देवों की संतान हो, तुम स्वयं देवता थे । तुमने हज़ारों साल देव युग

में व्यतीत किये! तो जब कोई  व्यक्ति हमारे पास आता है तो हम उसे ये सत्य रहस्य बताते हैं

और वो मनुष्य थोड़ा भी realize कर लेता है। ये क्या मैं देव कुल की आत्मा हूं, फट से उन

चीज़ों से अनासक्ति  हो जाती  है। उसे लगने लगता है ये सब तो ज़हर है ! मंदिरों में देवताओं के

आगे ये सब कहाँ अर्पित करते हैं, खीर लगाते हैं, बहुत अच्छे फल fruit लगाएंगे, कितने सुगन्धित

फूल ले जाते  हैं उनके सामने, उनको छू भी नहीं सकता वो व्यक्ति, सिर्फ ब्राह्मण ही छूते है! जो

गलत चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं, जो स्नान नहीं करता है,,  जो स्वच्छ नहीं है! सत्य तो ये है

की वो इतने पवित्र है की पवित्र ब्राह्मण को उन्हें छूना चाहिये लेकिन आजकल ये तो खैर  संभव

नहीं है! तो ये आत्म जागृति सब के लिये परम आवश्यक है कि हम देवों की संतान हैं हम देवी

देवतायें हैं! कई मेरी ये बात सुनके ऐसा भी कह देते हैं कि अनेक देविओं को तो मांस  का भोग

लगाया जा रहा है,  बलि चढ़ाई जा रही है ये तो मैं थोड़े में   कहूँगा कि ये  विषय तो नहीं है,  ये

तो  हमारे धर्मो  की अंधश्रध्दा की बात है,  ये सब गलत है है देवियाँ कोई मांस  भक्षण नहीं करती,

नहीं तो उन्हें देवियाँ न कहकर   राक्षसी कहा जायेगा!  बस में इतना ही कहूँगा देवी- देवियाँ हैं

देवता  कुल की महान आत्माएं हैं, दाता हैं , उनके चेहरों में दिव्यता है,  माँसाहारी व्यक्ति के चेहरे

में भला दिव्यता कहाँ आ सकती है! ……………………..

रुपेश जी — — — पहले भी हम चर्चा कर आएं हैं भ्राता जी कि देवी देवताओं को  ये जो मध या

अन्य प्रकार की ये जो चीज़ें चढ़ाई जाती  हैं वो केवल एक प्रकार से  या तो धर्म ग्लानि करने के

लिये या फिर  व्यक्ति द्वारा स्वयं  ली जाती रही होंगी, इसलिए शुरू की गयी होंगी। ………….

भ्राता सूर्या जी — — वो सोचता है सब को प्रसाद खिला देंगें मैं भी खा लूँगा तो देवियों को भी भोग

लगा दो और देवियाँ इससे प्रसन्न हो जाएँगी !

रुपेश जी — —  सब का स्वार्थ सिद्ध हो जायेगा!

भ्राता सूर्या जी — — —   ये वास्तव में अधर्म है धर्म की तो बात ही नहीं है।  हिन्दू धर्म के जिन

सम्प्रदायों में ये प्रथा अब तक प्रचलित है उन्हें जान लेना चाहिए वो धर्म के मार्ग पर नहीं हैं वो

अधर्म के मार्ग पर हैं! इससे देवी देवता कभी प्रसन्न नहीं होते हैं  ये तो पाप का कर्म है तो हम

फिर से वहीं  आ जाएँ , दूसरी बात मैं सभी दर्शकों के सम्मुख रखना चाहता हूँ,  इस बात को

जानने  से बहुतों का मधपान धूम्रपान और ये गुटका आदि मांसाहार जो भी था ,वो तत्काल

छूट  गया है, वो है– मैं आत्मा हूँ ये देह नहीं हूँ,  मैं इस देह से अलग हूँ तो देह के रस मुझे अपने

अधीन नहीं कर सकते ! फिर राजयोग में हम ये awareness दिलाते हैं कि तुम पवित्र आत्माएं हो

जैसे किसी मनुष्य को ये आभास होता है, मैं तो परम पवित्र हूँ तो ये चीज़ें पवित्रता के प्रतिकूल

हैं, तो चित शुद्ध होने लगता, हम पवित्रता की ओर बढ़ने और तीसरी बात है हम भगवान के

बच्चे है – ( 2 times) सोच कर ही देखिये कितनी सुन्दर फीलिंग आएगी,  हम उसके बच्चे हैं जो

परम पवित्र है, हम उसके बच्चे हैं जो उनका भी पिता है जिनका मांस भक्षण किया जा  रहा है,

क्या वो भला उनसे प्रसन्न होगा ? तो हम भगवान के बच्चे हैं पवित्रता के सागर के बच्चे हैं जैसे

ही हम उससे अपनापन जोड़ेंगे , वो तो हमारा परमपिता है तो हमारी आंतरिक शुद्धि बढ़ने लगती

है, विचार पवित्र होने लगते हैं। और ये सब चीज़ें पीछे छूट जाती है राजयोग के ये तीन पहलू हैं।

…………………..

रुपेश जी — — जी जी बहुत सुन्दर बातें भ्राता जी आपने रखीं हैं, और ये अगर गहरी अनुभूति में

किसी भी व्यक्ति के आ जाये कि मैं देव कुल की आत्मा हूँ वही देवी देवतायें जिन की पूजा हो

रही है मंदिरों में,  मैं  वो हूँ उनका वंशज हुँ और मैं आत्मा हूँ!  दूसरी बात जो आपने कही थी

पवित्रता मेरा स्वरुप है,  स्वधर्म है,  तो ये सारी  जो चीज़े हैं वो बिलकुल ही दूषित हैं तामसिक हैं।

वो चीज़ें स्वतः ही दूर हो जाएँगी हमसे, वो सर्व शक्तिमान हैं, हम मुक्त हो जायेंगे और  तीसरी

बात जो आपने बहुत ही गहरी कही की वो सर्वशक्तिमान परमात्मा जो पवित्रता का सागर है

उसकी हम संतान हैं बहुत गहरी बातें हैं भ्राता जी इसका हम अनुभव भी जरूर करना चाहेंगे ,

लेकिन उससे पूर्व मेरा एक प्रश्न है कई लोग जानते हैं कि  ये बुरी चीज़ है बुरी आदत है लेकिन

उनका confidence इतना ज्यादा down हो गया होता है कि वो चाहते हुए भी इससे मुक्त नहीं हो

पते हैं तो क्या ऐसे लोग भी जो लम्बे समय से व्यसनों से ग्रस्त हैं बार बार कोशिश करने के

बाद भी हार चुके हैं और उन्होंने अब  पूरी तरह से surrender कर दिया है,  तो क्या वो भी इससे

मुक्त हो सकते हैं।

………..

भ्राता सूर्या जी — — — हाँ बिलकुल ऐसे

अनेक practical examples हैं 40 साल से मधपान करने वाले इससे मुक्त हो गए, जीवन भर हुक्का

पीने वाले लोग फटाफट  उससे मुक्त हो गए और सिगरेट तो पूरा जीवन जिन्होंने उसका धुँआ

उगला है वो सब उससे मुक्त हो गए।  इसमें राजयोग बहुत बड़ी भूमिका निभाता है राजयोग में,

सर्वशक्तिवान से जब हमें शक्तियां मिलने लगती हैं, तो  हमारा मनोबल ही बहुत बढ़ जाता है

और वो शक्तियां इतनी divine हैं,  इतनी pure हैं कि जब वो आने लगती हैं तो स्वतः ही ये छूट

जाती हैं,  इच्छा शक्ति बढ़ जाती है, तो इस तरह से राजयोग के अभ्यास से चाहे कितने भी लम्बे

समय की ये बीमारी ही क्यों न हो उससे मनुष्य मुक्त हो जाता है।

………….

रुपेश जी — — — — ये बहुत ही सुन्दर आपने बात कही है भ्राता जी उन लोगों के लिये,  जो इससे

पीड़ित हैं उन परिवारों के लिये ये बहुत ही सुन्दर बात है कि  इस चीज़ से पूरी तरह से मुक्त

हुआ जा सकता है,  राजयोग के गहन अभ्यास से ! भ्राता जी मुझे लगता है कि राजयोग एक

ऐसा विषय है जिस के ऊपर बहुत गहराई से चर्चा करने की और अभ्यास करने की आवश्यकता

है ! आज वक़्त हमें इजाजत नहीं दे रहा है, लेकिन अगली बार हम इस विषय पर विस्तार से

चर्चा  करेंगे कि कैसे राजयोग हमें व्यसनों से मुक्त कर सकता है! आज आपने जो भी बातें हमारे

दर्शकों के आगे रखी उसके लिए आपका  बहुत बहुत धन्यवाद। दर्शकों आपने देखा कि राजयोग

एक ऐसा  सुन्दर माध्यम हो सकता है,  एक साधन हो सकता है,  जो हमें व्यसन  मुक्त कर

सकता है , व्यसन- नशा जो हमारा नाश कर रहा है और साथ ही हमारे जीवन को अंधकारमय

बना रहा है। उस चीज़ से अब हम मुक्त होते चले ,एक सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ते चले यही

समय की वास्तव में मांग है और युवा शक्ति यदि इससे मुक्त होता चलता है तो हमारे देश का

सारे  विश्व का भविष्य निश्चित  रूप से उज्वल होगा। इस चर्चा को हम आगे भी जारी रखेंगे।

आज के लिये  दीजिये इज़ाज़त अपने मित्र को,  नमस्कार!

Categories: Youth Problems

Like us on Facebook
error: Content is protected !!
Home